छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना का हाल , जांजगीर चाम्पा जिला NO1 पर तो रायपुर NO2 पर , पढ़े जिले वार आँकड़े
छत्तीसगढ़ , 2021-07-19 12:06:39
रायपुर 19 जुलाई 2021 - छत्तीसगढ़ में रविवार को सिर्फ 165 कोरोना के नए संक्रमितों की पहचान की गई है जबकि 02 लोगो की ईलाज के दौरान मौत हुई है वही 281 लोगो ने कोरोना से जंग जीत कर घर वापस लौट गए है। प्रदेश में अब सक्रिय मरीजो की संख्या घट कर 3719 रह गई है।
अगर बात करे स्वास्थ्य विभाग से मिले जिले वार आंकड़ों की तो दुर्ग जिले 10 , राजनांदगांव 07 , बालोद 02 , बेमेतरा 02 , कबीरधाम 06 , रायपुर 16 , धमतरी 04, बलौदाबाजार 01 , महासमुंद 03 , गरियाबंद 04 , बिलासपुर 06 , रायगढ़ 07, कोरबा 06 , जांजगीर-चांपा 17, सरगुजा 03 , कोरिया 08 , सूरजपुर 01 , बलरामपुर 01 , जशपुर 05 , बस्तर 14, कोंडागांव 05, दंतेवाड़ा 04, सुकमा 10, कांकेर 11 , बीजापुर 12 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।