छत्तीसगढ़ के टॉप 5 जिलों में कोरोना का हिसाब , देखे आपके जिले में कोरोना का क्या है हाल,,
छत्तीसगढ़ , 17-06-2020 7:38:59 PM
रायपुर 17 जून 2020 - प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को भी 69 नए संक्रमित मिले हैं। नारायणपुर जिले में मंगलवार को पहली बार कोरोना के 02 मरीज मिल गए हैं। बलौदाबाजार से 12, कोरबा से 05, दुर्ग से 04, राजनांदगांव से 02, कवर्धा, कोरिया, बिलासपुर, महासमुंद व बालोद से 1 -1 मरीज शामिल हैं। रायपुर में एम्स की स्टाफ के अलावा 04 हेल्थ वर्कर समेत 09 नए संक्रमित मिले हैं।
प्रदेश में मरीजों की संख्या 1786 हो गई है इनमें से 842 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।
मंगलवार को 102 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में अब तक 933 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
सोमवार की देर रात 47 कोरोना मरीजों की पहचान की गई थी। इसमें कोरबा के 16 में 9 केस रिपीट थे। नारायणपुर को मिलाकर अब प्रदेश के 28 जिलों में से 26 जिले में कोरोना ने पैर पसार लिया हैं।
अब तक केवल बस्तर के दो जिले सुकमा व बीजापुर में ही कोरोना के मामले सामने नहीं आए हैं।
टॉप 5 जिलों में पहले नंबर पर कोरबा है। वहां 249 मरीज मिल चुके हैं। 02 नंबर पर बिलासपुर है जँहा 168 संक्रमित मिल चुके है , 03 नंबर पर रायपुर 152 मरीजो के साथ है , 04 नंबर पर जांजगीर-चांपा जिला है जँहा अब तक 140 संक्रमितों की पुष्टि की जा चुकी है और 05 वे नंबर पर मुंगेली जिला है जँहा 116 मरीज मिले हैं।


















