छत्तीसगढ़ में टोटल लॉक डाउन का सिलसिला इस जिले से फिर हुआ शुरू
कोरबा , 13-07-2021 6:16:54 PM
कोरबा 13 जुलाई 2021 - कोरोना के आंकड़े कम जरूर हुए हैं, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने अपने-अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में अब कोरबा में मंगलवार को कप्लीट लॉकडाउन का फैसला लिया है। कलेक्टर रानू साहू ने व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक की थी, बैठक में मंगलवार को संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया गया है। मंगलवार को कंप्लीट लॉकडाउन के अलावे दुकानों को बंद करने के समय में भी कटौती की गयी है। पहले दुकानें रात 09 बजे तक खुला करती थी, लेकिन अब सुबह 06 बजे से रात 08 बजे तक ही दुकानें खुलेगी। मंगलवार को सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं की दुकानें ही खुलेगी। सभी ने सप्ताह में एक दिन अपने प्रतिष्ठान और दुकान बंद करने में सहमति जताई है, जिसके बाद ये आदेश शहरी क्षेत्र में कड़ाई से पालन किया जाएगा, जबकि ग्रामीण अंचल में मंगलवार को बंद की पाबंदी नही रहेगी, लेकिन ग्रामीण अंचल में भी भीड़-भाड़ व कार्यक्रमो में कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन का निर्देश दिया गया है। जिस पर जवाबदार अधिकारियों की नजर रहेगी।


















