छत्तीसगढ़ में फिर से बढ़ने लगे कोरोना के आंकड़े , राजधानी NO 1 पर तो बीजापुर NO 2 पर , देखे जिले वार आंकड़े
छत्तीसगढ़ , 11-07-2021 9:30:22 AM
रायपुर 11 जुलाई 2021 - छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े फिर से बढ़ने लगे हैं। प्रदेश में शनिवार को कुल 359 नये मरीज मिले हैं। वहीं 24 घंटे में 03 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में आज कुल 487 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। अच्छी बात ये है कि अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 4862 रह गयी है।
रायपुर में अब फिर से कोरोना बढ़ने लगा है। प्रदेश में आज सबसे ज्यादा मरीज रायपुर से ही आये हैं।
अगर जिले वार आंकड़ो की बात करे तो दुर्ग जिले से 12 , राजनांदगांव से 01 , बालोद से 07 , बेमेतरा से 01 , कबीरधाम से 07 , रायपुर से 44 , धमतरी से 08 , बलौदाबाजार से 10 , महासमुंद से 04 , गरियाबंद से 11 , बिलासपुर से 14 , रायगढ़ से 09 , कोरबा से 04 , जांजगीर चाम्पा से 29 , मुंगेली 08 , गौरेला पेण्ड्रा मरवाही से 04 , सरगुजा से 10 , कोरिया से 05 , सूरजपुर से 10 , बलरामपुर से 08 , जशपुर से 27 , बस्तर से 24 , कोंडागांव से 06 , दंतेवाड़ा से 13 , सुकमा से 29 , कांकेर से 07 , नारायणपुर से 05 , बीजापुर से 41 और अन्य राज्य से 01 नए संक्रमित शामिल है।


















