क्वाराइन्टेन सेंटर में संदेहास्पद हालात में हुई श्रमिक की मौत , पी एम रिपोर्ट के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा ,,
छत्तीसगढ़ , 17-06-2020 6:22:35 PM
रतनपुर 17 जुन 2020 - बिलासपुर जिले के रतनपुर से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है , रतनपुर के क्वाराइन्टेन सेन्टर में एक श्रमिक की मौत की जानकारी सामने आ रही है , हालाँकि श्रमिक की मौत की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नही की गई है ।
सूत्रों के हवाले से आ रही जानकारी के मुताबिक मृत मजदूर को 13 तारीख को लखनऊ से आया था मृतक का नाम जगेश्वर यादव बताया जा रहा है , मृतक मस्तूरी क्षेत्र के मानिकचौरी का रहने वाला था मृतक जागेश्वर यादव मंगलवार रात को अपने साथियों के साथ भोजन किया था ।
सुबह वह रोज की तरह उठा और शौचालय जाने के बाद वापस आकर लेट गया, जिसके बाद उसके शरीर में कोई हलचल ना देख परिजनों ने उसे टटोला, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। सेंटर में रह रहे लोगों का कहना है कि भोजन में गड़बड़ी के कारण भी मौत हो सकती है।
जागेश्वर यादव की मौत का असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा ।
फिलहाल रतनपुर पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है ।


















