बलौदाबाजार जिले के इन दो स्कूलों को अब जाना जाएगा नए नामो से , राज्य शासन ने जारी किया आदेश ,,
छत्तीसगढ़ , 17-06-2020 6:00:02 AM
बलौदाबाजार 17 जून 2020 - राज्य शासन ने बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम कारी के निवासियों की विशेष मांग पर वहां स्थित दो स्कूलों के नामो को बदल दिया हैं।
शासकीय प्राथमिक शाला कारी को अब से शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय प्राथमिक शाला कारी के नाम से जाना जाएगा।
वही शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला को अब डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कारी के नाम से जाना जाएगा।
स्कूल का नाम परिवर्तन होने पर वहां के ग्रामीणों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए राज्य शासन के प्रति आभार जताया है ।


















