कोरबा में बरसाती पानी के निकासी को लेकर दो पक्ष भिड़े , एक ब्यक्ति की मौत , आरोपी गिरफ्तार
कोरबा , 05-07-2021 11:41:34 PM
कोरबा 05 जुलाई 2021 - बरसाती पानी के निकासी को लेकर उपजा विवाद इतना गहराया कि एक युवक ने दूसरे युवक की जान ले ली। खूनी संघर्ष की घटना बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र के ग्राम तेलसरा की है।
यहां संतराम और जसपाल सिंह बारिश के पानी के निकासी को लेकर आमने सामने हो गए। इतने में जसपाल ने पास में रखे डंडे से संतराम के सिर पर जोरदार वार कर दिया। सिर पर संघातिक वार के बाद संतराम मौके पर ही ढेर हो गया।
हमले के बाद घबराया हुआ जसपाल , संतराम को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद जसपाल फरार हो गया था। उसे पुलिस ने हिरासत में लिया।


















