बाराद्वार थाने में नंद कुमार बधेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई ,,
छत्तीसगढ़ , 17-06-2020 3:35:29 AM
बाराद्वार ( छत्तीसगढ़ ) 16 जून 2020 - शोसल मिडिया पर लगातार हिन्दू , ब्राम्हण तथा हिन्दू देवी देवताओ के खिलाफ किये जा रहे पोस्ट पर आपत्ति करते हुए बाराद्वार के युवाओ ने नंद कुमार बधेल के खिलाफ उचित कार्यवाही हेतु बाराद्वार थाना पहुँच कर थाना प्रभारी मोतीलाल शर्मा को उचित कार्यवाही करने संबंधी आवेदन सौंपा ।
नंदकुमार बधेल प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बधेल के पिता हैं लेकिन उनके लगातार हिन्दू विरोधी गतिविधि से सभी हिन्दू की भावना को ठेस पहुँचा है ।इनके ऊपर कार्यवाही हेतु चाँपा थाना में भी आवेदन दिया गया था उसी कड़ी में मंगलवार को बाराद्वार नगर पंचायत के पार्षद दीपक ठाकुर के नेतृत्व में नीतीश तिवारी, तुलेश त्रिवेदी एवं रुपम अग्रवाल के द्वारा आवेदन दिया गया है ।


















