इस जिले के कोरेन्टीन सेंटर से फिर निकले इतने कोरोना पाजेटिव मरीज ,,
छत्तीसगढ़ , 17-06-2020 2:16:45 AM
कोरबा 16 जून 2020 - कोरबा जिले में फिर से 05 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है आज मिले संक्रमितों में से 01 महिला सहित 4 पुरुष शामिल है , ये सभी संक्रमित पहले से कोरेन्टीन में थे , एक संक्रमित छुरी में , 01 होटल सेंटर पॉइंट में , 02 जर्वे में और 01 एसईसीएल हॉस्पिटल में कोरेन्टीन किये गए थे , सभी मरीजों को कोरबा के कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है ।


















