छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर , जांजगीर चाम्पा जिला दूसरे नंबर पर तो दंतेवाड़ा पहले नंबर पर , देखे जिले वार आँकड़े
छत्तीसगढ़ , 2021-06-25 04:24:57
रायपुर 25 जून 2021 - छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े अब बेहद कम हो गये हैं। प्रदेश भर में गुरुवार सिर्फ 317 मरीज मिले हैं। प्रदेश के 14 जिलों में आज मरीजों का आंकड़ा दहाई में भी नहीं है। हालांकि बस्तर में संक्रमण की रफ्तार थोड़ी ज्यादा है, लेकिन अन्य जिलों में स्थिति काफी संभली हुई है। प्रदेश में आज 08 मौतें हुई है। गुरुवार को अलग अलग अस्पतालों से 81 मरीज डिस्चार्ज हुए है वही 524 होम आईसोलेसन में रह कर कोरोना को मात दिए है।छत्तीसगढ़ में अब सक्रिय मरीजो की कुल संख्या 7314 हो गयी है।
अगर बात करे जिलेवार मरीजो के आंकड़े पर तो दुर्ग जिले से 06 , राजनांदगांव से 01 , बालोद से 11 , बेमेतरा से 05 , कवर्धा से 02 , रायपुर से 18 , धमतरी से 10 , बलौदाबाजार से 04 , महासमुंद 14 , गरियाबंद से 13 , बिलासपुर से 02 , रायगढ़ से 16 , कोरबा से 03 , जांजगीर चाम्पा से 37 , मुंगेली से 07 , गौरेला पेण्ड्रा मरवाही से 03 , सरगुजा से 11 , कोरिया से 02 , सूरजपुर से 05 , बलरामपुर से 05 , जशपुर से 17 , बस्तर से 17 , कोंडागांव से 12 , दंतेवाड़ा से 26 , सुकमा से 22 , कांकेर से 04 , नारायणपुर से 02 , बीजापुर से 38 और अन्य राज्य से 04 नए मरीज शामिल है।