घर पहुँचाने के बहाने जीजा ने सुने जगह पर साली से किया रेप , तनाव में आ कर साली ने उठाया यह कदम
उत्तराखंड , 19-06-2021 11:52:05 PM
गड़ीगंज 19 जून 19 जून 2021 - उत्तराखंड के गड़ीगंज में एक रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जँहा जीजा द्वारा किये गए दुष्कर्म से तनाव में चल रही साली ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी दामाद के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की बड़ी बेटी की शादी गड़ीगंज निवासी हरवीर सिंह पुत्र लाखन सिंह से नौ वर्ष पूर्व हुई थी।
छोटी बेटी भी अपनी बहन के यहां आया-जाया करती थी। बताते हैं कि कुछ माह पूर्व छोटी बेटी अपनी बहन के ससुराल गई थी। आरोप है कि साली को वापस घर छोड़ने आते वक्त जीजा ने रास्ते में मौके का फायदा उठाकर दुष्कर्म किया।
साथ ही किसी को ना बताने की धमकी दी इससे साली काफी तनाव में थी जिसके बाद युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
हालत बिगड़ने पर परिजन उसे एक प्राइवेट अस्पताल में ले गये जँहा उसकी मौत हो गई आईटीआई पुलिस ने युवती की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी जीजा हरवीर सिंह पुत्र लाखन सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। आईटीआई थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।


















