प्रदेश के इस बीजेपी नेता की सिर कटी लाश मिली , धड़ बरामद सिर की तलाश में पुलिस जुटी ,,
छत्तीसगढ़ , 16-06-2020 6:21:53 PM
सूरजपुर 16 जून 2020 - सूरजपुर से एक बहुत बड़ी खबर निकल कर आ रही है भाजपा किसान मोर्चा का मंडल अध्यक्ष का सिर कटी लाश मिली है ।
मिली जानकारी के मुताबिक सूरजपुर के किसान मोर्चा का मंडल अध्यक्ष शिवचरण काशी कुछ दिन पहले रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे ।
मंगलवार की सुबह बीजेपी नेता शिवचरण काशी का धड़ पुलिस को मिला है, सिर की तलाश पुलिस कर रही है।
पालस गांव से बीजेपी नेता शिवचरण काशी 14 जून की रात को घर के बाहर से लापता हो गए थे। परिजनों ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई थी।
शव मिलने के पहले ही परिजनों ने शिवचरण काशी की हत्या की आशंका जताई थी , जानकारी के अनुसार शिवचरण काशी का कुछ लोगों से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था। परिजनों ने कुछ संदिग्ध लोगों के नाम पुलिस को बताए थे।
पुलिस लगातार शिवचरण की पतासाजी कर रही थी लेकिन शिवचरण की कोई जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लग पा रही थी।
बीजेपी किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शिवचरण काशी की टुकड़ों में लाश मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।


















