घर की नौकरानी ने ही किया था लाखो के जेवर और नगदी पर हाथ साफ , पुलिस पूछताछ में किया गुनाह कबूल ,
छत्तीसगढ़ , 16-06-2020 5:45:48 PM
दुर्ग 16 जून 2020 - भिलाई में कुछ दिन पहले हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. चोरी के मामले में पुलिस घर की नौकरानी को गिरफ्तार किया है ।
पूछताछ में नौकरानी ने चोरी की वारदात करना कबुल कर लिया है , नौकरानी की निशानदेही पर 8 लाख 11 हजार 9 सौ रुपए नगद और सोने चांदी के जेवर सहित कुल 10 लाख 80 हजार का सामान बरामद कर लिया गया है ।
एडिसनल एस पी रोहित झा ने बताया कि मैत्री नगर रिसाली में अनिल सोनी के घर में काम करने वाली नौकरानी लता बाई साहू अलमारी से नगद रकम और कीमती जेवर चोरी की थी ।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने में नौकरानी लता बाई साहू ने चोरी करना स्वीकार किया है. लता बाई चोरी के कुछ रुपयों से गहने कपड़े के साथ कुछ अन्य सामान खरीद चुकी थी ।


















