छत्तीसगढ़ का यह पटवारी तो सबका बाप निकला , तहसील कार्यालय की जमीन को बेच कर भर ली अपनी तिजोरी
गरियाबंद , 2021-06-18 04:22:47
गरियाबंद 18 जून 2021 - सरकारी जमीन को बेचने वाले पटवारी और ग्राहक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक गरियाबंद अन्तर्गत आदिवासी ब्लॉक छुरा में तहसील कार्यालय के ही पीछे स्थित भूमि खसरा नंबर 121 रकबा 0.07 हेक्टेयर जमीन को पटवारी ने बेच दी।
छुरा राजापारा निवासी रमेशर और बिशेसर निषाद ने वर्ष 2014 में पटवारी नटेश्वर नायडू के साथ मिली भगत कर उक्त शासकीय भूमि को पहले अपने नाम पर नामांतरण कराया गया. इतना ही नहीं छुरा तहसील कार्यालय से उक्त भूमि के संबंध में ऋण पुस्तिका भी तैयार करा लिया गया था, जिसे रमेशर और बिशेसर निषाद द्वारा पीड़ित प्रदीप पाण्डेय और भुपेन्द्र सेन को 60,000-60,000 रूपये में बिक्री पत्रक तैयार कर रजिस्ट्री करा दिया था।
पीड़ित प्रदीप पाण्डेय और भुपेन्द्र सेन ने उक्त भूमि पर मकान निर्माण कार्य प्रारंभ करने से वास्तविकता के संबंध में स्वयं के साथ धोखाधड़ी होने की जानकारी हुई, जिससे पीड़ितों ने छुरा थाने में इसकी लिखित शिकायत की थी. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान शिकायत सही पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के दिशा निर्देशन पर आरोपी पटवारी नटेश्वर नायडू और भूमि विक्रेता रमेशर निषाद को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो अपराध करना स्वीकार किया. दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।