छत्तीसगढ़ में थमने लगा है कोरोना का कहर , गुरुवार को संक्रमितों के साथ मौतो में भी आई कमी
छत्तीसगढ़ , 2021-06-17 22:36:46
रायपुर 17 जून 2021 - छत्तीसगढ़ में गुरुवार को सिर्फ 590 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। मरीजों की संख्या के साथ आज मौत के आंकड़े भी घटे हैं। प्रदेश में आज सिर्फ 07 लोगों की मौत हुई है। वहीं 1027 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 10 हजार 682 रह गये हैं।
प्रदेश में आज सबसे ज्यादा मरीज बस्तर में आये हैं। बस्तर में आज 43 संक्रमित मिलेहैं, वहीं बीजापुर में 41, कोरिया में 32, सरगुजा में 30, कोरबा में 35, रायगढ़ में 27, बलौदाबाजार में 38, दुर्ग में 36 नये मरीज मिले हैं। रायपुर में आज सिर्फ 13 नये केस आये हैं।
- जिले वार जानकारी के लिए पेज को डाउनलोड करे -