पुलिसिया तंत्र में कसावट लाने के लिए एस पी ने की विभाग में सर्जरी , देखे पूरी सूची ,,
छत्तीसगढ़ , 16-06-2020 4:26:16 PM
कोरबा 16 जून 2020 - पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह मीणा ने सोमवार को जिले के 21 पुलिस कर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी किए गए आदेश में दो उप निरिक्षक,पांच सहायक उप निरिक्षक,आठ प्रधान आरक्षक और 6 आरक्षक प्रभावित हुए है।
रामपुर चौकी में पदस्थ उपनिरीक्षक राजेशचंद्रवंशी को बांकीमोंगरा,उपनिरीक्षक शिवकुमार धारी को थाना बालको से थाना कुसमुंडा,सउनि रफीक खान को पुलिस सहायता केंद्र चैतमा से थाना कुसमुंडा,सउनि राकेश गुप्ता को पुलिस सहायता केंद्र मानिकपुर से थाना उरगा,सउनि अल्फोस टोप्पो थाना कुसमुंडा से मानिकपुर,सउनि मंगतूराम मरकाम थाना कोतवाली से चैतमा,सउनि दिलाराम मनहर थाना पसान से थाना उरगा में पदस्थ किया गया है।इसी तरह 8 प्रधान आरक्षक और 6 आरक्षक को भी अलग अलग थाने में पदस्थ किया गया है।
रामपुर चौकी में पदस्थ उपनिरीक्षक राजेशचंद्रवंशी को बांकीमोंगरा,उपनिरीक्षक शिवकुमार धारी को थाना बालको से थाना कुसमुंडा,सउनि रफीक खान को पुलिस सहायता केंद्र चैतमा से थाना कुसमुंडा,सउनि राकेश गुप्ता को पुलिस सहायता केंद्र मानिकपुर से थाना उरगा,सउनि अल्फोस टोप्पो थाना कुसमुंडा से मानिकपुर,सउनि मंगतूराम मरकाम थाना कोतवाली से चैतमा,सउनि दिलाराम मनहर थाना पसान से थाना उरगा में पदस्थ किया गया है।इसी तरह 8 प्रधान आरक्षक और 6 आरक्षक को भी अलग अलग थाने में पदस्थ किया गया है।


















