छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना के मिले इतने नए मरीज , देखे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन
छत्तीसगढ़ , 17-06-2021 3:28:41 AM
रायपुर 16 जून 2021 - छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मरीज घट रहे हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केस घटकर 11 हजार 126 रह गया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे 573 नये मरीज मिले हैं। वहीं नये मरीज की तुलना में 1152 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए है। आज प्रदेश में कोरोना से कुल 12 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 27, राजनांदगांव 23, बालोद 07, बेमेतरा 4, कबीरधाम 03, रायपुर 20, धमतरी 26, बलौदाबाजार 16, महासमुंद 06, गरियाबंद 11, बिलासपुर 10, रायगढ़ 32, कोरबा 14, जांजगीर-चांपा 23, मुंगेली 08, जीपीएम 4, सरगुजा 20, कोरिया 14, सूरजपुर 21, बलरामपुर 30, जशपुर 44, बस्तर 47, कोंडागांव 15, दंतेवाड़ा 27, सुकमा 50, कांकेर 11, नारायणपुर 12, बीजापुर 47 और अन्य राज्य 01 से कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।


















