पुलिस स्टेसन फिर अस्पताल और अब जेल में भी कोरोना ने दे दी है दस्तक , क्या है मामला पढ़े पूरी खबर
छत्तीसगढ़ , 16-06-2020 5:20:39 AM
रायपुर 15 जून 2020 - राजधानी रायपुर में जो आज कोरोना के 06 नए संक्रमित मरीज मिले है उसमें एक कैदी भी शामिल है ।
06 नए कोरोना संक्रमितों में एक पलारी के छड़िया निवासी ड्राइवर भी शामिल है, जो वर्तमान में बलौदाबाजार जिला जेल में बंद है ।
संक्रमित ड्राइवर कैदी को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था जो बलौदाबाजार जिला जेल में बंद है ।


















