कोरोना को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी , आज इतने नए एक्टीव केसों की हुई है पुष्टि
छत्तीसगढ़ , 16-06-2020 3:10:28 AM
रायपुर 15 जून 2020 - प्रदेश में सोमवार को 44 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं 116 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। सोमवार को धमतरी के एक पॉजिटिव मरीज की रायपुर एम्स में इलाज के दौरान मौत हुई है। वह किडनी की बीमारी से पीड़ित होने के कारण डायलिसिस पर था। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है।
जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 44 नए कोरोना पॉजिटिव में कोरबा से 16, बिलासपुर 07 , रायपुर से 07 , मुंगेली से 04, बलौदाबाजार से 03, बलरामपुर, दुर्ग से 02 , कोंडागांव से 02 , कोरिया से 01 मरीज मिला है।
वहीं रायपुर की निजी लैब से एक प्रकरण की पहचान हुई है। प्रदेश में अब 875 एक्टिव केस हैं। वहीं पॉजिटिव केस का आंकड़ा 1715 पहुंच गया है।


















