राजधानी में कई और नए कन्टेन्टमेंट जोन बने , राजधानी जाने से पहले इन इलाकों को जान लीजिए
छत्तीसगढ़ , 16-06-2020 1:43:32 AM
रायपुर 15 जून 2020 - छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां अलग-अलग जिलों से रोजाना दर्जनों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच रायपुर जिला प्रशासन ने शहर के कंटेनमेंट जोन की सूची जारी की है। यह सूची रायपुर जिला प्रशासन ने जारी की है।
जारी सूची के अनुसार
रायपुर उत्तर में – गोस्वामी विला (हर्षित विहार) से चित्रकोट परिसर (हाउसिंग बोर्ड) सामने रोड।
रायपुर पूर्व में – गोस्वामी विला (हर्षित विहार)से बिट्टू शर्मा का पुराना फैक्ट्री परिसर
रायपुर पश्चिम में – गोस्वामी विला (हर्षित विहार) से निर्माणाधीन नया नहर रोड तक
रायपुर दक्षिण में- गोस्वामी विला (हर्षित विहार) से सरोना- उरकुरा बाईपास रेलवे ट्रैक के पहले तक।


















