छत्तीसगढ़ में कम हो रहा है कोरोना का रफ्तार , बुधवार को मिले मात्र इतने संक्रमित , देखे मेडिकल बुलेटिन
छत्तीसगढ़ , 10-06-2021 9:30:31 AM
रायपुर 10 जून 2021 - छत्तीसगढ़ में कोरोना का आंकड़ा लगातार कम हो रहा है। बुधवार को कोरोना का आंकड़ा 954 रहा। इससे पहले रविवार को ये आंकड़ा 999 का रहा था। प्रदेश में करीब 60 दिन बाद कोरोना मरीजों की संख्या 1000 से कम आ रही है। प्रदेश में मौत भी आज बेहद कम हुई है, आज मौत का आंकड़ा 14 का रहा है। वहीं 1898 मरीज आज स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केस घटकर सिर्फ 18 हजार 113 रह गये हैं।
जशपुर में आज सबसे ज्यादा 68 , सुकमा से 60 , रायपुर से 56 , बीजापुर में 55, जांजगीर में 54, रायगढ़ में 53, बलरामपुर में 52, दुर्ग से 26 , राजनांदगांव से 11 , बालोद से 25 , बेमेतरा से 15 , कबीरधाम से 09 , धमतरी से 29 , बलौदाबाजार से 51 , महासमुंद से 24 , गरियाबंद से 14 , बिलासपुर से 13 , रायगढ़ से 53 , कोरबा से 47 , मुंगेली से 09 , गौरेला पेण्ड्रा मरवाही से 04 , सरगुजा से 42 , कोरिया से 47 , सूरजपुर से 34 , बस्तर से 50 , कोंडागांव से 38 , दंतेवाड़ा से 28 , कांकेर से 19 , नारायणपुर से 22 नए मरीज शामिल हैं।


















