इस जिले में आज इतने लोगो ने कोरोना को दी मात , स्वस्थ्य हो कर लौटे अपने घर
छत्तीसगढ़ , 16-06-2020 1:12:44 AM
अम्बिकापुर 15 जून 2020 - अम्बिकापुर के कोविड 19 हॉस्पिटल से सोमवार को 26 मरीजों ने कोरोना को मात दे कर घरो को लौट गए ।
इस जिले में अब तक 98 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है । कोरोना संक्रमितों की लगातार घटती संख्या के बाद एस डी एम एवं इंसिडेंट कमांडर अजय त्रिपाठी के द्वारा नगर निगम अम्बिकापुर के घोषित कन्टेन्टमेंट जोन पटपरिया (बिशुनपुर) वार्ड नम्बर 11 में कोविड -19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंधों को अब तत्काल प्रभाव से शिथिल कर दिया गया है। यह प्रतिबंध को शिथिल डिस्ट्रिक्ट सर्विलेंस ऑफिसर के रिपोर्ट एवं कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर की गई है।


















