छत्तीसगढ़ में प्रेमिका के झूठ बोलने से आहत हो कर प्रेमी ने फाँसी लगा कर की खुदकुशी , पढ़े सुसाईड नोट
बालोद , 07-06-2021 12:32:21 AM
बालोद 06 जून 2021 - छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में प्रेम प्रसंग की वजह से एक 21 वर्षीय युवक में घर में फांसी लगा ली. कमरे में मिले सुसाइड नोट में किसी रिंकी नाम की लड़की से झूठ नहीं बोलने की बात कही है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पंचनामा कर जांच में जुटी है. मामला डौंडी थाना क्षेत्र के पचेडा गांव का है, जहां रहने वाले 21 वर्षीय युवक शेखर ठाकुर पिता मयाराम ठाकुर ने घर के पंखे में कपड़े को फांसी का फंदा बनाकर झूल गया।
कमरे से मिले सुसाइड नोट में युवक ने अपने माता-पिता और नानी से मांफी मांगी है. वहीं दूसरी ओर रिंकी नाम की लड़की झूठ नहीं बोलने की बात कही है।


















