छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ने फाँसी लगा कर की खुदकुशी , पुलिस जाँच में जुटी
धमतरी , 05-06-2021 5:41:56 PM
धमतरी 05 जून 2021 - छत्तीसगढ़ धमतरी जिले के रुद्री थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले एक सब इंस्पेक्टर टिम्बक राव नायक ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली है।
बताया जा रहा है कि टिम्बक राव धमतरी के अजाक थाने में पदस्थ थे। सब इंस्पेक्टर नायक लंबे समय से बीमारियों से ग्रसित थे, जिसके कारण वह काफी परेशान थे।
रुद्री थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह मृतक सब इंस्पेक्टर की पत्नी मंदिर गई थी। इसी बीच टिम्बक राव ने घर के पंखे में फंदा डाल कर फांसी लगा ली। उनकी पत्नी जब मंदिर से घर लौटी तो अपने पति को फंदे से लटके हुए देखा। पत्नी ने इसकी खबर आसपास के लोगों को दी।
रुद्री पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सब इंस्पेक्टर नायक के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


















