पूर्व सरपंच हत्याकांड मामला , आज और इतने आरोपीयो को किया गया गिरफ्तार , कुछ अब भी है फरार
छत्तीसगढ़ , 15-06-2020 10:49:00 PM
जांजगीर चाम्पा 15 जून 2020 - पूर्व सरपंच व वर्तमान जनपद सदस्य के पति तेरस राम यादव के हत्या के बाकी के और आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है 15 जून को गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रामगोपाल साहू , गणेश राम साहू , गणेश्वर राव मराठा , मुकुंद राव मराठा उर्फ चिंटू , सुकृत राव मराठा उर्फ सोनू ,शैलेश सिंह राजपूत , श्रीमति प्रमीला सिंह राजपूत , परमानंद केंवट शामिल है सभी आरोपी लछनपुर थाना जांजगीर जिला जांजगीर चांपा के रहने वाले है ।
आरोपी की निशानदेही पर मारपीट में प्रयोग किये गये लाठी , डण्डा , राड को जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है । उक्त प्रकरण में अब तक 23 आरोपी एवं 01 अपचारी बालक गिरफ्तार किया जा चुका है । अन्य आरोपी की पतासाजी की जा रही है ।


















