छत्तीसगढ़ में थम रहा है कोरोना का कहर लेकिन जांजगीर चाम्पा जिला बुधवार को रहा NO1 पर , देखे जिले वार अधिकृत जानकारी
छत्तीसगढ़ , 03-06-2021 11:06:53 AM
रायपुर 03 जून 2021 - छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार अब बहुत कम हो गयी है। प्रदेश में आज 1792 नये कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं 40 लोगों की मौत हुई है। हालांकि मौत का आंकड़ा कल की तुलना में ज्यादा है, लेकिन पिछले महीने जिस तरह का मौत का मंजर सामने आया था, उसकी तुलना ये आंकड़ा बेहद कम है। प्रदेश में आज कुल 3244 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं।
अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 31635 रह गयी है। जांजगीर में आज सर्वाधिक 166 मरीज मिले हैं, जबकि बलौदाबाजार में 130, रायगढ़ में 133, सरगुजा में 102, जशपुर में 103, सूरजपुर में 138 मरीज मिले हैं। मौत का आंकड़ा आज सर्वाधिक रायगढ़ में रहा यहां 06 लोगों की मौत हुई है , रायपुर में 05 , कोरबा , जांजगीर में 3-3 लोगों की जान गयी है वहीं दुर्ग , राजनांदगांव , बिलासपुर , मुंगेली , सूरजपुर , जशपुर और कांकेर में 2-2 लोगों की मौत हुई है।
अगर बात करे जिले वार आंकड़ो की तो
रायपुर जिले से 94 , दुर्ग जिले से 36 , राजनांदगांव से 33 , बालोद से 30 , बेमेतरा से 17 , कबीरधाम से 08 , धमतरी से 66 , बलौदाबाजार से 130 , महासमुंद से 67 , गरियाबंद से 32 , बिलासपुर से 33 , रायगढ़ से 133 , कोरबा से 69 , जांजगीर चाम्पा से 166 , मुंगेली से 20 , सरगुजा से 102 , GPM से 39 , कोरिया से 99 , सूरजपुर से 138 , बलरामपुर से 66 , जशपुर से 103 , बस्तर से 53 , कोंडागांव से 29 , दंतेवाड़ा से 36 , सुकमा से 90 , कांकेर से 20 , नारायणपुर से 20 , बीजापुर से 60 और अन्य राज्य से 03 नए संक्रमित शामिल है।


















