चलती श्रमिक स्पेसल ट्रेन में महिला ने बच्चे को दिया जन्म , चाम्पा पहुचने के बाद हुआ यह ,,
छत्तीसगढ़ , 15-06-2020 10:14:09 PM
चाम्पा ( छत्तीसगढ़ ) 15 जून 2020 - आज दिनांक 15 जून दिन सोमवार को गाड़ी संख्या 04636 श्रमिको को लेकर अमृतसर से चाम्पा पहुँची जाँच के दौरान पता चला की एक महिला जिसका नाम श्रीकुमारी पति राजेन्द्र केवट उम्र 24 साल निवासी गांव भद्रा थाना सारा गांव ब्लॉक बम्हनीनडीह के द्वारा रात्रि के करीबन 01.40 बजे झांसी स्टेसन के बाद एक पुत्र को चलती ट्रेन में अपने रिश्तेदारों की मदद से डिलवरी की गई।
प्रसूता महिला के चाम्पा स्टेशन पहुंचने के बाद उनका स्थानीय मेडिकल स्टाफ के द्वारा जाँच किया गया ।
जांच में जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ मिले दोनों को स्वास्थ्य जांच हेतु जिला चिकित्सालय चाम्पा अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा गया।
उक्त नवजात बच्चे को चांपा सेवा संस्थान द्वारा एक हजार रुपये मुह दिखाई के तौर पर दिया गया साथ ही वृन्दा फैशन चांपा के तरफ से नए कपड़े प्रदान किया गया। इस दौरान परिजनों मे खुशी और उल्लास देखा गया ।


















