सक्ती में इस दिन बन्द रहेगी इन चीजों की सभी दुकाने , ब्यवसाईयो में बनी सहमति
छत्तीसगढ़ , 15-06-2020 9:29:52 PM
सक्ती ( छत्तीसगढ़ ) 15 जून 2020 - वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना का संक्रमण प्रदेश के साथ जांजगीर चाम्पा जिले में भी तेजी से फैलते जा रहा है , प्रदेश सरकार ने सम्पूर्ण लॉक डाउन को समाप्त कर सप्ताह के सातों दिन सुबह 05 बजे से रात 09 बजे तक प्रतिबंधित दुकानो को छोड़ कर बाकी के सभी दुकानो को खोलने संबंधी आदेश जारी कर दिया है , लेकिन कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सक्ती के पुस्तक और कपड़ा ब्यापारियों ने शनिवार को अपनी अपनी प्रतिष्ठानों को स्वेक्षा से बन्द रखने का निर्णय लिया है ।
शिव बुक सेंटर के संचालक मांगेराम अग्रवाल ने बताया कि उनकी सभी कपड़ा और पुस्तक ब्यवसाईयो से बात हो चुकी है और वे शनिवार को अपनी अपनी दुकाने बन्द रखने के लिए सहमति दे दी है ।
जांजगीर चाम्पा जिले में गुमाश्ता एक्ट लागू होने के बाद भी सभी दिन दुकाने खुली रहती है , कोरोना के डर से ही सही अगर सभी ब्यापारी सप्ताह में एक दिन दुकाने बन्द रखे तो काफी हद तक कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है ।


















