जिले के इस पूर्व विधायक को ना तो कोरोना का डर है और ना अपनी जान की चिंता , तभी तो खुलेआम ,,
छत्तीसगढ़ , 15-06-2020 2:35:26 PM
बाराद्वार ( छत्तीसगढ़ )15 जून 2020 - सक्ती विधानसभा के पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू द्वारा इस करोना महामारी के समय विभिन्न गाँवो में भ्रमण कर आम जनता को मास्क का वितरण लगातार किया जा रहा है । मास्क का वितरण विधानसभा के दूरस्थ ग्राम रैनखोल सहित रगजा, मानिकपूर,नगरदा में किया गया है साथ ही डाँ साहू द्वारा जनता को करोना बीमारी से बचाव के बारे में भी बताया जा रहा है ।
डाँ खिलावन साहू ने कहा कि अभी करोना का संक्रमण गाँव की तरफ बढ रहा है ।इन दिनों दूसरे प्रदेश गये मजदूरों का आगमन लगातार हो रहा है कोरोनटाईन के पश्चात जब वो घर आए तब भी उनके विशेष सावधानी बरतनी चाहिए भीड़ भाड़ वाला जगहो पर लोगो सोसल डिस्टेंसिग का पालन करना चाहिए अभी वर्तमान समय में खेती के लिए किसान जब स्थानीय सोसाइटी से खाद बीज लेने जाए तो वहाँ भी सुरक्षा हेतु उपाय करनी चाहिए ।
वर्तमान स्थिति को देखते हुए मास्क का प्रयोग आवश्यक हो गया है साथ ही हाथ की बार बार सफाई, सेनेटाईजर का उपयोग करना ही करोना बीमारी से बचने का उपाय है साथ ही उन्होने आमजन को सभी प्रकार के आवश्यक उपाय को इस संक्रमण के समय विशेष ध्यान रखने की बात कही ।


















