छत्तीसगढ़ में कम हो रहा है कोरोना का रफ्तार , शुक्रवार को मिले मात्र इतने संक्रमित , देखे मेडिकल बुलेटिन
छत्तीसगढ़ , 29-05-2021 9:04:04 AM
रायपुर 29 मई 2021 - छत्तीसगढ़ में धीरे धीरे ही सही लेकिन अब कोरोना की रफ्तार थमने लगी है. अलग अलग जिलों मिल रहे मरीजों की संख्या में कमी आई है. इसी बीच शुक्रवार को प्रदेश में 02 हजार 840 नए मरीजों की पहचान की गई है. दूसरी ओर 67 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई. राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में 4 हजार 961 मरीज इस कोरोना को मात देकर घर लौटे है।
शुक्रवार को 02 हजार 840 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 09 लाख 65 हजार 208 हो गई है. अब तक 09 लाख 05 हजार 361 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 12915 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 46 हजार 932 हो गई है।
अगर बात करे जिले वार मरीजों के आंकड़ो की तो वह कुछ इस तरह है -
रायपुर - 140
दुर्ग - 56
राजनांदगांव - 40
बालोद - 62
बेमेतरा - 22
कवर्धा - 40
धमतरी - 110
बलौदाबाजार - 140
महासमुंद - 59
गरियाबंद - 66
बिलासपुर - 63
रायगढ़ - 168
कोरबा - 143
जांजगीर - 155
मुंगेली - 157
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही - 66
सरगुजा - 260
कोरिया - 152
सूरजपुर - 222
बलरामपुर - 151
जशपुर - 170
बस्तर - 125
कोंडागांव - 57
दंतेवाड़ा - 55
सुकमा - 33
कांकेर - 49
नारायणपुर - 23
बीजापुर - 56


















