छत्तीसगढ़ में कम हो रहा है कोरोना का रफ्तार , गुरुवार को मिले मात्र इतने संक्रमित , देखे मेडिकल बुलेटिन
छत्तीसगढ़ , 28-05-2021 1:09:41 PM
रायपुर 28 मई 2021 - छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार धीमी तो हुई है, लेकिन मौत के आंकड़े लगातार घट-बढ़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में बुधवार को 56 मौतें हुई थी, लेकिन आज मौत का आंकड़ा बढ़कर 69 पर पहुंच गया है। प्रदेश में आज मरीजों के स्वस्थ्य होने की संख्या 6715 रहा है। प्रदेश में अब तक कुल 09 लाख 100 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 09 लाख 62 हजार रही है।
- अगर बात करे जिले वार मरीजों के आंकड़ो की तो -
रायपुर- 94,
दुर्ग- 54
राजनांदगांव- 66,
बालोद- 97
बेमेतरा- 29,
कवर्धा- 47
धमतरी115,
बलौदा-166
महासमुंद- 92,
गरियाबंद- 54
बिलासपुर- 65
रायगढ़- 175,
कोरबा- 101
जांजगीर- 168,
मुंगेली- 145
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 49
सरगुजा- 266,
कोरिया- 190
सूरजपुर-208
बलरामपुर- 118
जशपुर- 169,
बस्तर- 93
कोंडागांव- 59,
दंतेवाड़ा- 34
सुकमा- 47,
कांकेर- 69
नारायणपुर- 27
बीजापुर- 26,
अन्य राज्य- 01


















