प्रयाश सेवा संस्थान और अमरूवा के ग्रामीणों ने किया सराहनीय कार्य ,,
छत्तीसगढ़ , 15-06-2020 1:46:52 PM
चाम्पा ( छत्तीसगढ़ ) 15 जून 2020 - 14 जून 20 विश्वरक्त दान दिवस के अवसर पर प्रयास सेवा संस्थान चाम्पा व इकाई अमरूवा (सारागांव) के द्वारा 14 जून रविवार को ग्राम पंचायत अमरूवा में थैलीसीमिया, सिकलिंन,अन्य जरूरतमंद मरीजो के लिए स्वैच्छिक निशुल्क विशाल रक्त दान शिविर का सफल आयोजन किया जिसमें समस्त ग्राम के रक्तवीरो व नारी शक्ति द्वारा 45 यूनिट रक्तदान किया गया और साथ मे 60 महिलाओं व बुजर्गों व बच्चो का स्वास्थ परीक्षण किया गया,
इस विशाल रक्त दान शिविर में ग्राम पंचायत अमरूवा के सरपंच रोशन लाल बरेठ उप सरपंच श्रीमती रामेश्वरी मन्नेवार सहित सभी पंच प्रमुखों व प्रयास सेवा संस्थान चाम्पा इकाई अमरूवा के सभी कर्मठ , वरिष्ठ मेम्बरों व रक्तविरो , युवा समाज सेवियों का विशेष योगदान से विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया ।


















