राजधानी में फिर मिला कोरोना संक्रमित , संक्रमित के घर सहित इन इलाकों को किया गया कन्टेन्टमेंट जोन में तब्दील
छत्तीसगढ़ , 15-06-2020 1:28:44 PM
रायपुर 15 जून 2020 - प्रदेश की राजधानी रायपुर में सोमवार को फिर 01 नए कोरोना संक्रमित की पहचान की गई है , मिली जानकारी के मुताबिक आज मिला कोरोना संक्रमित युवक डंगनिया खदान बस्ती का निवासी है ।
जिस ईलाके में कोरोना संक्रमित युवक मिला है उसके बाद नगर निगम एवं जिला प्रशासन ने रायपुर के शहीद भगत सिंह वार्ड के तहत डंगनिया खदान बस्ती और जोन -4 के डॉक्टर विपिन बिहारी सूर वार्ड के दुलारी नगर एरिया में कोरोना संक्रमित युवक के मकान और आसपास के स्थानों में कन्टेंटमेंट जोन घोषित कर दिया है ।


















