कोरेन्टीन सेंटर में रह रहे श्रमिक की संदेहास्पद स्थिति में मौत , मौत के बाद मचा हड़कंप ,,
छत्तीसगढ़ , 15-06-2020 12:45:37 PM
बिलासपुर 15 जून 2020 - बिलासपुर जिले में एक श्रमिक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। मामला बिलासपुर जिले के तखतपुर ब्लॉक के लमेर गांव का है, जहां 41 वर्षीय श्रमिक फागूराम गोंड़ ने क्वारेंटाइन सेंटर में दम तोड़ दिया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में बीते 08 जून को फागूराम को क्वारेंटाइन किया गया था 09 जून को फागूराम की तबियत बिगड़ने पर उसे ईलाज के लिए सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
सिम्स हॉस्पिटल प्रबंधन ने फागुराम को स्वस्थ्य बता कर 14 जून की रात हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया था। लेकिन 14 जून को क्वारंटाइन सेंटर पहुंचते ही फागुराम गोंड़ की मौत हो गई।
श्रमिक फागुराम गोंड़ की मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। प्रशासनिक अमला मौत का कारण जानने जुटा हुआ है।
बताया जा रहा है श्रमिक फागुराम लखनऊ से बिलासपुर लौटा था जिसे तखतपुर ब्लाक के एक स्कूल में कोरेन्टीन किया गया था ।


















