कोरोना ने थाने को कराया बन्द , देर रात मिले नए संक्रमित के बाद अब पालिका प्रबंधन ,,
छत्तीसगढ़ , 15-06-2020 12:20:34 PM
गरियाबंद 15 जून 2020 - रविवार की देर रात गरियाबंद में दो नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से प्रशासन अलर्ट मोड़ में आ गया है।
देर रात मिले दो संक्रमितों में से एक अमलीपदर थाने का जवान है , वही दूसरी संक्रमित इंदा गांव क्वारंटाइन सेंटर में रह रही एक गर्भवती महिला है।
प्रशासन दोनों संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड हॉस्पिटल भेजने की तैयारी कर रहा है ।
अमलीपदर थाने के जवान का कोरोना पजेटिव मिलने के बाद थाने को सेनेटाइज किया जा रहा है , फिलहाल अमलिपदर थाने को सील कर दिया गया है , और अब इस थाना क्षेत्र की सारी कार्यवाही देवभोग थाने से संचालित करने का फैसला लिया गया है।
थाने के सभी जवान तथा पुलिस अधिकारियों के मेडिकल चेकअप की तैयारी की जा रही है ।
खास बात यह है कि जवान का तबादला अमलीपदर से गरियाबंद होने के कारण वह एक घंटा पहले गरियाबंद पहुंचा था और खबर लगते ही उसे क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया। इसके कारण अब गरियाबंद नगर पालिका प्रबंधन पूरे शहर के सभी प्रमुख मार्गों को सैनिटाइज करने में जुट गया है।


















