कोरोना का नाटक , दिन भर शांत और शाम होते ही बवाल , देखे अब तक के पूरे आंकड़े ,,
छत्तीसगढ़ , 14-06-2020 11:58:17 PM
रायपुर 14 जून 2020 - प्रदेश में आज 113 नए कोरोना संक्रमित मरीजो की पहचान की गई हैं।
अलग-अलग जिलों से आये आंकड़ों के मुताबिक कोरबा जिला एक बार फिर से हॉटस्पाट बन गया है ।
कोरबा जिले में आज एक ही दिन में ही 44 नए मरीज सामने आये हैं ।
बलरामपुर में 28 , जांजगीर में 14 , दुर्ग और रायगढ़, रायपुर से 6-6, बालौदाबाज़ार से 03, गरियाबंद, जशपुर और बिलासपुर से 2-2 मरीज मिले है।
प्रदेश में अब कुल एक्टिव केसो की संख्या 939 हो गयी है।
देर शाम तक पॉजेटिव केस नहीं मिले थे तो स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली थी लेकिन शाम गहराते-गहराते आये कोरोना पॉजेटिव के नये आंकड़े ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी है।
प्रदेश में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1662 पहुंच गया है जिसमे से अब तक 715 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं।
वहीं आज अगर डिस्चार्ज हुए मरीजों की बात करें ते तो प्रदेश में 84 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं।


















