इस जिले में कोरोना ने किया ब्लास्ट , एक साथ इतने ज्यादा संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़ , 14-06-2020 9:59:18 PM
कोरबा 14 जून 2020 - कोरबा जिले में 44 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है । जिसमें 34 संक्रमित चोरभट्टी क्वॉरेंटाइन सेंटर से है और बाकी के 10 संक्रमितों की पहचान अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटरो से की गई है , सभी नए 44 संक्रमितों को कोविड 19 हॉस्पिटल भेजने की तैयारी की जा रही है ।


















