छत्तीसगढ़ में तेजी से गिर रहा है कोरोना का ग्राफ , प्रदेश में रविवार को 92 मौतो के साथ यह रहा आँकड़ा , देखे मेडिकल बुलेटिन
छत्तीसगढ़ , 2021-05-24 02:33:58
रायपुर 24 मई 2021 - छत्तीसगढ़ की रफ्तार अब थमने लगी है. अलग अलग जिलों मिल रहे मरीजों की संख्या में कमी आई है. इसी बीच
रविवार को छत्तीसगढ़ में 03 हजार 306 नए मरीजों की पहचान की गई है. दूसरी ओर 92 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई. राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में 7 हजार 232 मरीज इस वायरस को मात देकर घर लौटे है.
रविवार को 03 हजार 306 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 09 लाख 49 हजार हो गई है. अब तक 08 लाख 70 हजार 640 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 12 हजार 586 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 65 हजार 774 हो गई है.
जिले वार मरीजों की संख्या
रायपुर- 152
दुर्ग- 97
राजनांदगांव- 50
बालोद- 69
बेमेतरा- 60
कवर्धा- 45
धमतरी- 69
बलौदाबाजार- 155
महासमुंद- 104
गरियाबंद- 75
बिलासपुर- 89
रायगढ़- 216
कोरबा- 81
जांजगीर- 225
मुंगेली- 147
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 86
सरगुजा- 210
कोरिया- 254
सूरजपुर- 272
बलरामपुर- 179
जशपुर- 238
बस्तर- 115
कोंडागांव- 93
दंतेवाड़ा- 50
सुकमा- 8
कांकेर- 84
नारायणपुर- 26
बीजापुर- 52
अन्य राज्य- 05