छत्तीसगढ़ में जघन्य वारदात , शिक्षक दंपत्ति की पत्थर के कुचल कर हत्या , पुलिस जाँच में जुटी
धमतरी , 23-05-2021 11:48:02 PM
धमतरी 23 मई 2021 - छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. नगर पंचायत कुरूद के एक कॉलोनी में पति-पत्नी की हत्या कर दी गई है. दोनों के सिर को पत्थर से कुचलकर बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया है. वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है. पूरा मामला कुरूद के श्रीराम टाउन (एफबी) काॅलोनी का है. जहां प्रथम एजुकेशन संस्था में नेशनल कंटेन टीम के गणित मास्टर ट्रेनर तुलेश चंद्राकर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे।
रविवार की सुबह दोनों का शव छत पर मिला है. पति-पत्नी के सिर पर नुकीले पत्थर से वार किया गया. फिलहाल अभी किसी भी नतीजे पर पहुंची है फोरेंसिक टीम की मदद से पूरे मामले की जांच की जा रही है।


















