39 पाव देशी प्लेन शराब के साथ मिलन रत्नाकर गिरफ्तार , शराब बेचने के लिए तलाश रहा था ग्राहक
सरगुजा , 23-05-2021 5:33:56 PM
जांजगीर चाम्पा 23 मई 2021 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबीर से सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति अफरीद अमरैया में शराब लेकर बिक्री करने के लिये ग्राहक का तलाश कर रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक पारूल माथूर के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय चांपा श्रीमती पदमश्री तवंर के मार्गर्शन पर त्वरीत कार्यवाही करते हुये सूचना पर हमराह स्टाफ तस्दीक पर हमराह गवाह के जाकर रेड़ कार्यवाही करने पर एक व्यक्ति जो एक एयर बैग ( पिटठू ) लेकर अफरीद अमरैया में खडा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपी ने अपना नाम मिलन प्रसाद रत्नाकर पिता स्व . टेटकूराम उम्र 36 वर्ष ग्राम कमरीद का रहने वाला तथा अपने काई कलर का एयर बैग पिटठू में अवैध शराब रखकर बिकी के लिये ग्राहको की तलाश करते खडा रहना बताया जिसकी काई कलर की एयर बैग ( पिटठू ) की तलाशी लेने पर एयर बैग के अंदर में 39 नग देंशी प्लेन शराब ( 7020 एम.एल ) कीमती 3120 रू मिला , जिस संबंध में पुछताछ किया गया जो किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नही होना लिखीत में दिया जिसे समक्ष गवाहान् के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया।
आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से मौके पर जप्ती गिरफतारी की व देहाती नालसी की कार्यवाही कर थाना सारागांव में नंबरी अपराध क्रमांक 64/2021 धारा 34 ( 02 ) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी मिलन प्रसाद रत्नाकर पिता स्व . टेटकूराम उम्र 36 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 20 कमरीद थाना सारागांव जिला जांजगीर चांपा को दिनांक 22.05.2021 के 17:15 बजे गिरफ्तार कर परिजन को गिरफ्तारी की सूचना देकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव एवं सउनि रमेश ध्रुव प्रधान आरक्षक 436 रोहित नेताम आर . 815 अश्वनी राठौर आर . 112 सीताराम सूर्यवंशी आर . 790 संतोष भानू आर . 184 गारसिंह कंवर का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।


















