फरार आरोपी बर्खास्त उप निरीक्षक किशोर तिवारी पर पाँच हजार रूपये का ईनाम घोषित
कांकेर , 28-04-2021 12:51:53 AM
कांकेर 27 अप्रैल 2021 - कांकेर जिला अंतर्गत थाना भानुप्रतापपुर में अपराध क्रमांक 96 / 2021 धारा 376 ( डी ) , 506 , 34 भा.द.वि. , 3 ( 2 ) , एससी / एसटी एक्ट , 4 , 6 पॉक्सो एक्ट के प्रकरण में फरार आरोपी किशोर तिवारी पिता आर.पी. तिवारी निवासी गंगानगर सेक्टर 02 मंगला चौक बिलासपुर ( छ.ग. ) द्वारा अपने अन्य 02 साथियों के साथ प्रार्थिया नाबालिग पीड़िता के साथ प्रकरण आरोपियों द्वारा बलात्कार कर जान से मारने की धमकी दिया गया था।
आरोपी घटना बाद रिपोर्ट दिनांक 04.04.2021 से सकुनत से फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है , किन्तु अथक प्रयास के उपरांत भी फरार आरोपी उप निरीक्षक का कोई पता नहीं चला है । फरार आरोपी किशोर तिवारी पिता आर.पी. तिवारी निवासी गंगानगर सेक्टर 02 मंगला चौक बिलासपुर ( छ.ग. ) को श्रीमान् उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय , कांकेर रेंज , कांकेर द्वारा दिनांक 26.04 . 2021 को सेवा ( उप निरीक्षक , वन टाईम ) से पदच्युत किया गया है।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आज दिनांक 27 अप्रैल 2021 को पुलिस अधीक्षक श्रीमान् एम .आर.आहिरे ( भापुसे ) द्वारा 5000 / - पाँच हजार रूपये का ईनाम उद्घोषणा जारी किया गया है।
और श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा फरार आरोपी किशोर तिवारी की गिरफ्तारी हेतु किसी भी प्रकार की सूचना देने जिससे फरार आरोपी की गिरफ्तारी हो सके , आम जनता से अपील किया गया है।


















