कोरोना से थर्राया छत्तीसगढ़ , शुक्रवार को 219 मौतो के साथ आंकड़ा 17 हजार से अधिक
छत्तीसगढ़ , 24-04-2021 3:57:45 AM
रायपुर 23 अप्रैल 2021 - छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है। प्रदेश में शुक्रवार को 17 हज़ार 397 नए मरीज मिले हैं वही आज 219 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में आज 14 हज़ार 284 मरीज स्वस्थ्य हुए है। प्रदेश अभी कुल एक्टिव मरीजो की संख्या 01 लाख 23 हज़ार 479 है।
अगर शुक्रवार को हुई मौतो की बात करे तो रायपुर में आज 57 और बिलासपुर में 40 लोगों की मौत हुई है। कोरबा में 19, दुर्ग में 23 मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जिले वार आंकड़ो की बात करे तो दुर्ग जिले से 1857, राजनांदगांव से 973 , बालोद से 363 , बेमेतरा से 421 , कबीरधाम से 444 , रायपुर से 3218 , धमतरी से 470 , बलौदाबाजार से 801, महासमुंद से 479 , गरियाबंद से 333 , बिलासपुर से 1328 , रायगढ़ से 1144 , कोरबा से 843 , जांजगीर-चांपा से 908 , मुंगेली से 521 , जीपीएम से 300 , सरगुजा से 433 , कोरिया से 413 , सूरजपुर से 440 , बलरामपुर से 380 , जशपुर से 394 , बस्तर से 199 , कोंडागांव से 141, दंतेवाड़ा से 40 , सुकमा से 23 , कांकेर से 482 , नारायणपुर से 18 , बीजापुर से 34 और अन्य राज्य से 07 नए संक्रमित शामिल है।


















