छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना ने तोड़ा सभी रिकार्ड , कल मिले आंकड़ो के बाद छत्तीसगढ़ पहुँचा तीसरे स्थान पर
छत्तीसगढ़ , 04-04-2021 6:19:29 PM
रायपुर 04 अप्रैल 2021 - छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। राज्य में शनिवार को करीब 6 हजार नए कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में 24 घंटे में 5,818 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं 31 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं शनिवार को राज्य में 40,875 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।
जानिए कहां मिले कितने मरीज
रायपुर से 2287 सर्वाधिक मरीज, दुर्ग से 857, राजनांदगांव से 341, बालोद से 102, बेमेतरा से 67, कबीरधाम से 118, धमतरी से 161, बलौदा बाजार से 76, महासमुंद से 303, गरियाबंद से 101, बिलासपुर से 342, रायगढ़ से 84, कोरबा से 221, जांजगीर-चांपा से 110, मुंगेली से 33, जीपीएम से 34, सरगुजा से 65, कोरिया से 96, सूरजपुर से 88, बलरामपुर से 23, जशपुर से 117, बस्तर से 80, कोंडागांव से 09, दंतेवाड़ा से 06, सुकमा से 06, कांकेर से 87, नारायणपुर से 02, बीजापुर से 01, अन्य राज्य से 01 मरीज शामिल है ।
रायपुर कोरोना मरीजों के मामले में टॉप पर है। राजधानी में 2287 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं अब 10 हजार 291 एक्टिव केस हो गए हैं। जबकि शनिवार को 9 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। वहीं सबसे ज्यादा केस वाले रायपुर में रियायतों पर थोड़ा और शिकंजा कस दिया गया है। राजधानी में कर्फ्यू का समय रात 8 बजे से 2 घंटे घटाकल 6 बजे तक कर दिया गया है।
दुर्ग में 857 नए कोरोना मरीज मिले हैं । अब एक्टिव केस की संख्या 11 हजार 138 हो गई है। शनिवार को 10 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। राजनांदगांव में भी कोरोना अब खौफनाक हो गया है। राजनांदगांव में 341 नये केस आये हैं।
तीसरे नंबर पर आ गया छत्तीसगढ़
इस मामले में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और केरल के बाद तीसरे नंबर पर है। हालांकि प्रदेश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण की प्रकिया भी तेज कर दी गयी है। जहां प्रतिदिन 3 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इसी बीच प्रदेश के सर्वाधिक प्रभावित तीसरे जिले राजनांदगांव में रविवार से लॉकडाउन लगा दिया गया है।


















