कोरोना के नए स्टेन N-440 को लेकर स्वास्थ्य मन्त्री टी एस सिंहदेव ने कही यह बड़ी बात
रायपुर , 03-04-2021 2:25:03 PM
रायपुर 03 अप्रैल 2021 - कोरोना के नए स्टेन N-440 को लेकर केंद्र सरकार और कोरोना को लेकर लगातार शोध में जुटे वैज्ञानिकों ने इसके घातक होने की जानकारी नहीं दी है, यह नया स्टेन दक्षिण भारत छत्तीसगढ़ समेत देश के कई हिस्सों में पाया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कोरोना के वेव को लेकर स्पष्ट किया कि, पूरे विश्व में इसके कारण की तलाश जारी है और यह वेव लौट लौट कर आ रही है। फिलहाल वैक्सीनेशन और मास्क समेत सुरक्षित दूरी ही विकल्प है।
NPG को दिए एक इंटरव्यू में स्वास्थ्य मंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा की हर वायरस नया म्युटेन बनाता है वैसे ही कोरोना का भी नया म्युटेन सामने आया है टी एस सिंहदेव ने कहा की कोरोना के स्टेन N- 440 के बारे में केन्द्र सरकार ने ज्यादा जानकारी नही दी है इस पर शोध चल रहा है अगर नया स्टेन N - 440 ज्यादा खतरनाक होती तो केन्द्र सरकार जरूर जानकारी उपलब्ध कराती।
फिलहाल इससे बचाव के लिए शासन द्वारा समय समय पर जारी की गई गाईड लाईन का पालन करते रहे और मास्क व फिजिकल डिस्टेंस पर ध्यान देते रही क्योंकि सावधानी में ही बचाव है।


















