छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा , ट्रक ने कार को मारी टक्कर , हादसे में दो सगे भाई सहित चार की मौत
कांकेर , 01-04-2021 7:50:27 PM
कांकेर 01 अप्रैल 2021 - छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में ट्रक ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी, इस हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना चारामा थानांतर्गत एनएच 30 रतेसरा के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि धमतरी से लखनपुरी लौट रहे कार सीजी 04 एनबी 4267 को ट्रक क्रमांक सीजी 08 एएन 8855 ने ठोकर मार दी।
घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार दो लोगों की घटना स्थल में ही मौत हो गई तो वहीं दो को इलाज के लिए रायपुर ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है।
बता दें कि कार में कुल चार लोग सवार थे, जिसमें दो सगे भाई अहमद अली व रहमद अली है। वहीं एक का नाम संजू तिर्की और दूसरे का नाम प्रवीण सिन्हा है। इनमें तीन लखनपुरी तो वहीं 1 सरगुजा का बताया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


















