नर्सिंग कॉलेज के छात्रों के समर्थन में आये राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम , मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर की यह माँग
रायपुर , 31-03-2021 9:24:51 PM
रायपुर 31 मार्च 2021 - राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने बीएससी नर्सिंग की परीक्षा ऑनलाइन कराने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को ध्यान में रखकर पत्र लिखा गया है।
नेताम छत्तीसगढ़ सरकार में पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ राज्य के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा नर्सिंग की परीक्षा ऑफलाइन कराने के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है। इस वर्ष पुराना वायरस संक्रमण के कारण इन विद्यार्थियों की परीक्षा प्रभावित हुई है।
पूर्व मंत्री ने चिंता जताते हुए लिखा है कि नर्सिंग पाठ्यक्रम के विद्यार्थी छत्तीसगढ़ के विभिन्न गांव और अन्य राज्यों के निवासी हैं। परीक्षा हाल में परीक्षा देने आने से इन विद्यार्थियों को कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा है। ऐसे में उनके अभिभावक भी चिंतित है। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।
राज्यसभा सांसद ने अपने पत्र में बताया है कि नर्सिंग पाठ्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थी पहले से ही छह महीने पीछे चल रहे हैं। उनकी परीक्षा यदि ऑनलाइन कराई जाती है तो उनके शैक्षणिक सत्र में समानता आ सकती है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि सत्र 2020 - 21 की नर्सिंग पाठ्यक्रम परीक्षा ऑनलाइन कराने पर विचार करें। विद्यार्थियों के हित में उचित निर्णय लेना चाहेंगे।


















