सक्ती ब्लाक में कोरोना ब्लास्ट , शहर के इन वार्डो के अलावा यहाँ मिले नए मरीज , पढ़े आधिकारिक जानकारी
जांजगीर चाम्पा , 31-03-2021 12:24:22 AM
सक्ती 30 मार्च 2021 - काफी दिनों तक शांत रहने के बाद सक्ती ब्लाक में कोरोना वापसी करते नजर आ रहा है।
यह बात अलग है की बीते कुछ दिनों में जितने भी संक्रमित मिले है वो सब ग्रामीण इलाकों से है लेकिन जिस तरह से प्रदेश में कोरोना फिर से पैर पसार रहा है उससे जांजगीर चाम्पा जिला भी अछूता नही है हालांकि जिले में मिलने वाले संक्रमितों की संख्या उतनी नही है जितनी रायपुर , दुर्ग , बिलासपुर मे है लेकिन मंगलवार को सक्ती ब्लाक में कोरोना ब्लास्ट हुआ है सक्ती के इन छः वार्डो के साथ बाराद्वार और अन्य ब्लाक में नए संक्रमितों की पहचान की गई है जो परेशानी का सबब बन गया है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को 157 की जांच में 15 नए संक्रमितों की पहचान की गई है जिसमे सक्ती ब्लाक के बाराद्वार से 03 , सक्ती के वार्ड क्रमांक 07 से 01 , वार्ड क्रमांक 10 से 05 , वार्ड क्रमांक 13 से 01 , वार्ड क्रमांक 14 से 02 , वार्ड क्रमांक 16 से 01 , वार्ड क्रमांक 17 से 01 और अन्य ब्लाक से 01 नए संक्रमित शामिल है।


















