युवती ने पीने को पानी नही दिया तो नाराज युवक ने कर दी हत्या , हत्या करने के बाद किया
कांकेर , 14-03-2021 12:10:04 AM
कांकेर 13 मार्च 2021 - छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में युवती की निर्वस्त्र लाश मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक गांव के ही एक युवक ने वारदात को अंजाम दिया है। युवक की गिरफ्तारी के बाद हत्या की जो वजह सामने आई है वो बेहद हैरान करने वाली है। बताया जा रहा है कि युवती ने आरोपी युवक को थप्पड़ मार दिया था। इससे आरोपी आवेश में आ गया और युवती पर सब्बल से हमला कर दिया।
मामला मालगांव का है, जहां दो दिन पूर्व युवती की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या के आरोपी युवक को पुलिस ने गुमझिर से गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल युवती अपने खेत की रखवाली कर रही थी, युवक गंगेश्वर मंडावी भी वही मजदूरी कार्य कर रहा था। युवक ने युवती से पीने के लिए पानी मांगा था इस वक़्त युवती अपने मोबाइल में व्यस्त थी तो उसने युवक को पानी नहीं दिया। जिससे नाराज युवक ने मोबाइल छीनने की कोशिश की तो युवती ने उसे थप्पड़ जड़ दिया।
युवती द्वारा थप्पड़ मारने से युवक इतने आवेश में आ गया कि उसने पास में रखे लोहे के सब्बल से युवती के शरीर मे ताबड़तोड़ वारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी युवक ने मामले को अलग रंग देने युवती के शरीर से कपड़े अलग कर उसके शव को खेत लाड़ी में रख दिया और वहां से भाग निकला, पुलिस ने आरोपी को दो दिन के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है।


















