छत्तीसगढ़ के शिक्षको के लिए बड़ी खबर , जल्द होने जा रहा है उनका प्रमोशन , DPI ने पत्र लिख कर दिए यह निर्देश
रायपुर , 08-03-2021 8:40:46 PM
रायपुर 08 मार्च 2021 - डीपीआई ने शिक्षकों के प्रमोशन और समयमान वेतनमान की रिपोर्ट तलब की है। सभी संयुक्त संचालकों को भेजे अपने पत्र में DPI की तरफ से निर्देश दिया गया है कि प्रधान पाठकों व पूर्व माध्यमिक शाला के व्याख्याताओं को प्रमोशन की प्रकिया तत्काल पूरी की जाये, वहीं सहायक शिक्षकों को समयमान वेतनमान दिया जायेगा।
डीपीआई के संयुक्त संचालक ने ये पत्र लिखा है। आपको बता दें कि प्रदेश में शिक्षक लंबे समय से प्रमोशन और समयमान की मांग करते रहे हैं। इस संदर्भ में डीपीआई में शिक्षक संगठनों ने ज्ञापन सौंपकर तत्काल समयमान और प्रमोशन की प्रक्रिया को पूर्ण करने की मांग की थी। उसी ज्ञापन का हवाला देते हुए डीपीआई ने रिपोर्ट तलब की है।
अपने आदेश में DPI ने कहा है कि विभाग में कार्यरत प्रधान पाठक प्राथमिक शाला/प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला व्याख्याता एवं प्राचार्य के पदों पर पदोन्नति/समयमान वेतनमान प्रदाय करने के संबंध में मांग किया गया है, व्याख्याता/प्राचार्य के पदों पर पदोन्नति एवं समयमान संचालनालय स्तर पर प्रक्रियाधीन है। अत: जिला स्तर पर कार्यरत शिक्षकों को पदोन्नति-समयमान वेतनमान प्रदान करने की कार्यवाही नियमानुसार शीघ्र किया जाये एवं अध्यतन स्थिति से संचालनालय को भी अवगत कराया जाये।


















