बड़ी खबर , एक ही परिवार के 05 लोगो का शव मिला , मृतकों में पिता पुत्र सहित तीन महिलाएं शामिल
दुर्ग , 07-03-2021 1:37:22 AM


दुर्ग 06 मार्च 2021 - दुर्ग जिले के पाटन में एक ही परिवार के पांच लोगों का शव मिलने से सनसनी मच गयी है घटना की सूचना मिलने के बाद दुर्ग के आला अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गये है।
बताया जा रहा है कि दो लोगों का शव फंदे पर लटका हुआ पाया गया है , वहीं घर के तीन अन्य सदस्यों का शव पैरावट के डेर में जली हुई अवस्था में पाया गया है घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक घटना पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम बठेना की है आज सुबह पुलिस को दो शव मिलने की सूचना मिली थी मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और जांच शुरू की गयी तो घर में रखे पैरावट के ढेर पर तीन अन्य महिलाओं की लाश जली हालात में पायी गयी है।
मृतकों में पिता पुत्र सहित घर की तीन महिलाएं शामिल है फिलहाल मौत के कारणो का पता नहीं चल पाया है वही घटना की सूचना के बाद एसपी , एडिशनल एसपी सहित फॉरेंसिक की टीम मौके के लिए रवाना हो गए है।

